कलेक्टर कार्यालय में जल्द ही नई व्यवस्था लागू होगी। इसके तहत विभिन्न प्रकार की शिकायतें और सुनवाई आदि के लिए वाट्सएप नंबर पर आवेदन किया जा सकेगा। निराकरण के लिए भी एक सप्ताह की मियाद रखी गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके और कम से कम लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह व्यवस्था एक दो दिन में शुरू हो जाएगी।
ये है नंबर और मेल
वाट्सएप नंबर 9425888585 आवेदन या संबंधित प्रकरण की शिकायत की जा सकती है। अगर किसी की कोई परेशानी हो तो भी इस नंबर का उपयोग किया जा सकेगा। विभिन्न कामों की सुनवाई इस नंबर पर हो सकेगी। ई-मेल dmbhopal@mp.gov.in के माध्यम से भी समस्या बताई जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XNDG1V
via IFTTT
