कोरोना ने शुक्रवार को मक्सी में भी दस्तक दे दी। एक साथ 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 2 मरीज मक्सी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी है जो गत दिवस बेरछा में हुई स्वास्थ विभाग की बैठक में हिस्सा लेने बेरछा गए हुए थे। उक्त बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग बेरछा के एक कर्मचारी की रिपोर्टपॉजिटिव आई थी।
बैठक में शामिल हुए विभाग के सभी डॉक्टर और स्टाफ के लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट गुरुवार रात को पॉजिटिव आई। वहीं किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संदिग्धों के लिए गए सैंपल में से दो महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला पॉजिटिव मरीजों की कॉलोनी में पहुंचा और उनके परिजन के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया।
मरीजों के घर के दोनों ओर सिर्फ दो घरों की दूरी तक ही कंटेनमेंट झोन बना दिया। बाकी का हिस्सा आवाजाही के लिए चालू रखा गया।
मक्सी के मुख्य बाजार में पॉजिटिव मिली युवती का घर सड़क से 25 फीट अंदर था। अधिकारियों ने पहले तो उसके घर के आसपास की दुकानें बंद करवा दी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने सिर्फ उसके घर को कंटेनमेंट झोन बनाकर बाजार की मुख्य सड़क से पाबंदियां हटा ली। इसके बाद पॉजिटिव युवती के घर के आसपास की दुकानें खुल गई और लोग बिना किसी डर के निकलते रहे। नायब तहसीलदार संदीप इवने ने बताया पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
किल कोरोना अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की 5 टीम ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों के नाम टीम ने अधिकारियों को दिए, लेकिन संदिग्थ मिले कई लोग मक्सी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच
के लिए नहीं पहुंचे और खुले आम मक्सी के बाजारों में घूमते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jpy4Ui
via IFTTT