पांदा में बुधवार देर शाम को ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पटवारी की माैजूदगी में खाई से प्रतिमा स्वरूप का एक शिलालेख निकाला गया। इसमें चित्र उकेरे हुए हैं। साथ ही उस पाषाण पर जो लिखा है वह पढ़ने में नहीं आ रहा है।
फुलेड़ी पंचायत के गांव पांदा में आम वाली बिड (जमीन) स्थित खाई के अंदर प्रतिमानुमा पत्थर ग्रामीणों को दिखाई दिया। इसकी सूचना पटवारी संजय जाट को दी। जाट ने माैके पर ग्रामीणों की माैजूदगी में खुदाई की तो लगभग 3 फीट ऊंची व 1 फीट चौड़ी प्रतिमा निकली। ऊपरी भाग में स्त्री-पुरुष की आकृति दिखाई दे रही है, नीचे प्राचीन लिपि में कुछ लिखा है। 1208 दिख रहा बाकी पढ़ने में नहीं आ रहा है। नायब तहसीलदार के निर्देशानुसार प्रतिमा रूपी शिलालेख को फिलहाल फुलेड़ी पंचायत भवन में रखा गया है। पुरातत्व विभाग को सूचना देकर इसकी जांच करवाई जाएगी।
लोगों को जिज्ञासा है आखिर प्रतिमा पर आकृति किस युग व परिस्थिति में उकेरी गई होगी। प्रतिमा निकलने क्षेत्र काे रियासतकालीन हाेने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है जिसमें पांदा निवासी व पूर्व सरपंच गिरधारीदास बैरागी, रविदास, सुखराम, राकेश चौधरी, लाखनदास आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32t4Opr
via IFTTT