कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ब्यावरा और नरसिंहगढ़ नगर में चार दिन के लिए यानी 4 अगस्त तक टोटल लाॅकडाउन किया गया है। पहले दिन शनिवार को दोनाें ही शहरों में इसका व्यापक असर दिखा। पूर्व सूचना हाेने से लाेगाें ने एक दिन पहले ही जरूरी सामान की खरीदारी कर ली थी। आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय के बाद कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने लाॅकडाउन की घाेषणा की है।
पहले दिन नरसिंहगढ़ में हालांकि कई लाेग जरूरी काम के लिए बाहर भी निकले लेकिन ऐसे लाेगाें की संख्या कम ही रही। इसके पहले शुक्रवार रात को 8 बजे लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही पुलिस ने शहर के अलग.अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। खुली हुई दुकानें बंद करवाईं और लोगों को एक जगह भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए। सब्जियां और जरूरत की अन्य चीजें खरीदने के लिए बाजार में जमकर भीड़ लगी। रात 8 बजे के पहले मेन मार्केट में कई बार ट्रैफिक जाम भी लगा।
ब्यावरा : बंद रहा बाजार, इक्का-दुक्का लोग ही घरों से निकले
ब्यावरा में शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे, लेकिन सड़कों पर लागेों की आवाजाही बनी रही। एहतियात के तौर पर पीपल चौराहे पर पुलिस भी तैनात थी लेकिन पुलिस ने भी ज्यादा रोकटोक नहीं की। हालांकि प्रमुख मार्गों पर ज्यादा संख्या में लोग निकलते नहीं देखे गए। इस दौरान पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना मास्क के निकलने वालों पर जरूर सख्ती करती हुई दिखी। बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने 31 अगस्त की रात 8 बजे से 4 अगस्त की रात 8 बजे तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30lwaMR
via IFTTT