
लाॅकडाउन के बीच परिवहन सुविधाएं बंद हाेने के कारण यहां वहां फंसे मजदूर जैसे तैसे अपने घराें तक पहुंचने की जुगत में लगे हैं। ऐसे में एक मामले में महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करने गए सतना के 12 मजदूर वहीं फंसे रहे गए थे। जिन्हें मालगाड़ी से स्टेशन पर उतारा गया। भाेजन कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पॉलीटेक्निक काॅलेज परिसर में स्थित अस्थाई शिविर में भेजा गया।
रेलवे सुरक्षा बल के चाैकी प्रभारी आरके दुबे ने बताया कि भाेपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ मजदूर नासिक से आ रही मालगाड़ी में सवार हैं। आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रेन काे रुकवाया। इनमें सतना जिले के सूरदाह कलां व थकदुआ गांव के 12 काेल जाति के मजदूर थे। मजदूरों ने पुलिस काे बताया कि वे विभिन्न जगहाें पर मजदूरी करते हैं। साधन नहीं मिलने से घर नहीं लाैट पा रहे थे। दुबे ने बताया कि मालगाड़ी से संजू जसवंत काैल (27) निवासी सुरदाहकलां, अनिल पिया काैल (18), अमृतलाल साेखेलाल (18), शैलू हीरामन काैल (18), अमित साेखी काैल (24), आशीष तिलकराज काैल (18), करन कुमार रामकेश काैल (20), रामजस राजमन काैल (19) सभी निवासी सुरदाहकलां, सकेश रामनरेश काैल (18) थकदुआकलां, अशाेक सजन काैल (18), छाेटू खिन्नी काैल (18) भाजीखैर, नीरज पिता महेश काैल निवासी कलातखुआ शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W7pkr9
via IFTTT