दो दिन बाद लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को फिलहाल बाजार में कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जरूरी सामान की दुकानों को अलग अलग दिनों में छूट दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों सहित अन्य लोगों के सुझाव भी मंगाए हैं। जिले की सीमाएं अभी सील ही रहेंगी। बाहर आने-जाने वाले लोग ई पास से यात्रा कर पाएंगे। बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन किया जाएगा।
लाॅकडाउन के दूसरे चरण में तीन मई तक सारे दफ्तर, बाजार और यातायात के साधन बंद रखने की घोषणा की गई थी। बाजार बंद होने से छोटी जरूरतों के लिए परेशानी झेल रहे लोगोंं का मानना है कि दो दिन बाद उन्हें लॉकडाउन से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। इस मामले में जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों का फीडबैक लेने के साथ ही व्यापारियों, समाजसेवियों और धर्मगुरुओं से भी राय ली है। सभी का मानना है कि संक्रमण का खतरा बढ़ने के कारण एकदम से पूरा बाजार खोलना ठीक नहीं होगा। व्यापारियों ने जरूरत के सामान की दुकानों को छूट देने के साथ ही लोगों के रोजगार का ध्यान रखने का भी आग्रह किया है।
नया संक्रमित मरीज मिलने के कारण सख्ती...फल एवं सब्जी की बिक्री बंद, किराना भी नहीं मिलेगा
शहरी क्षेत्र में एक नया कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने धारा-144 के तहत दी गईं कई छूट वापस ले ली हैं। अब न तो थोक सब्जी, फल की दुकानें खुलेंगी न किराना की बिक्री थोक अथवा खैरिज में हो सकेगी। दूध-ब्रेड-टोस्ट की दुकानें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुल सकेंगी। किराना, ग्रोसरी, सिवईं या की ऑनलाइन बिक्री हो सकेगी। शहर के 11 वार्डों में शुक्रवार से पहले चरण के तहत राशन की 40 दुकानें खोली जाएंगी।
ये रहेंगे प्रतिबंधित- थोक दवा व सब्जी दुकानें, कृषि उपकरण, टायर-पंचर की दुकानें, शहरी क्षेत्र में पशु आहार-मुर्गी दाना, सोसाइटी-कॉलोनियों में दुकानें, शहर में हो रहे सरकारी निर्माण, निर्माण सामग्री की दुकानें, आटा-मसाला पिसाई केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिक सामान की होम डिलेवरी बंद रहेगी।
इन्हें छूट- केंद्र के दफ्तर, बैंक, एटीएम, बीमा कंपनी, गैस वितरण, हाथ ठेलों पर फल की बिक्री (11 बजे तक), ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानें दोपहर 2 बजे तक, नर्सिंग होम और क्लीनिक,लैब, दवा दुकानें दोपहर 2 बजे तक (बाड़ा क्षेत्र व अस्पताल परिसर पूरे दिन),पेट्रोल पंप चुनिंदा दोपहर 12 बजे तक।
जरूरत के हिसाब से देंगे परमिशन
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर के मुताबिक, केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के आधार पर जिले की स्थिति का आंकलन करने के बाद जिला प्रशासन जरूरत के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति देगा। फिलहाल पूरा बाजार एक साथ खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सीमाएं भी अभी सील रहेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VVSQRP
via IFTTT