सिनावलखुर्द गांव में 22 अप्रैल को युवक बालचंद लोधी की संदिग्ध हालत में खेत में लाश पड़ी मिली थी। पुलिस विवेचना में खुलासा हुआ है कि युवक रात 1 बजे घर में घुस आया था। घर के दो लोगों ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर बालचंद की हत्या कर दी। यह हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी।
जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को फरियादी बृजेश लोधी (35) पुत्र राजाराम लोधी ने अपने भाई बालचंद लोधी निवासी ग्राम सिनावलखुर्द की मौत को लेकर खनियाधाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि परिवार में विवाद चल रहा था और हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है। पुलिस ने आरोपी प्राणसिंह पुत्र भगवानदास लोधी और उसके भतीजा सुरेंद्र पुत्र रतीराम लोधी निवासी सिनावलखुर्द मजरा नयागांव से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। दोनों को बताया कि बड़ा भाई रतिराम लोधी मजदूरी करने घर से बाहर रहता है। उसकी गैर मौजूदगी में मृतक बालचंद हमारे घर में आता-जाता था। इसे लेकर पहले भी पारिवारिक पंचायत भी बुलाना पड़ी। फिर भी बालचंद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। 21 मार्च को भाई रतिराम काम के सिलसिले में 5-6 दिन से घर से बाहर था। मौका देखकर मृतक बालचंद रात 1 बजे घर में घुस आया। उसे पटक पटककर रस्सी से गला दबाकर मार डाल और लाश खेत में फेंक आए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खनियाधाना थाने में आरोपियों को मास्क पहनाकर मामले का खुलासा किया गया।
इधर, सिरसौद|बघरा गांव में 60 साल की वृद्ध महिला की लाश मिली है। परिजन महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं बता रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। लच्छो आदिवासी (60) पत्नी शिवदयाल आदिवासी निवासी ग्राम बघरा कॉलोनी बुधवार की सुबह घर से निकली थी। वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की। गांव के एक कुएं में लच्छो की लाश उतराती मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WdStkr
via IFTTT