ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार सुबह इंदिरा गांधी चौराहा पर चैकिंग पाइंट लगाकर तीन सवार बाइक चालक और बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहनों को पकड़कर उनके चालान काटे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 बाइक चालाकों को पकड़कर 4 हजार जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही जिन बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उन पर बाइक नंबर अंकित कराए।
गौरतलब है कि ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा गुरुवार सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी चौराहा पर चैकिंग पाइंट लगाकर शुरू में एक ऐसी बाइक को रोका जिस पर तीन लोग बैठे हुए थे। साथ ही उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। जिसके बाद ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने ऐसी बाइक को रोकने के निर्देश दिए। जिन पर तीन सवार बैठे हों साथ ही उन पर नंबर प्लेट न लगी हो। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 बाइक चालकों को पकड़कर उन पर चालान की कार्रवाई की। वहीं ट्रैफिक पुलिस के चैकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए लोगों ने अलग-अलग जगह से सिफारिशी फोन कराए। इस स्थिति में ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा ने अपने मोबाइल पर आने वाले अननोन नंबर के कॉल ही रिसीव नहीं किए। इसी क्रम में पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों को भी रोका जो बिना मास्क लगाकर चल रहे थे, बाद में पुलिस ने उनको हिदायत देकर छोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35j0rN4
via IFTTT