जरूरत पर किसानों की मदद के लिए शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना का गोसलपुर क्षेत्र में जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है और किसानों को बैंक से ऋण ही नहीं मिल पा रहा है। दरअसल किसानों के क्रेडिट कार्ड ही नहीं बन पा रहे हैं। किसान बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं बैंक के जिम्मेदारों का कहना है कि पहले किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण स्वीकृति के लिए सिहोरा भेजे जाते थे, लेकिन अब शहपुरा भेजे जाते हैं, इसलिए स्वीकृति में देरी हो रही है।
गोसलपुर अंतर्गत स्टेट बैंक शाखा में 50 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है। महीनों बीत जाने के बाद भी उनके प्रकरणों को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। किसान लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्ड नहीं बन पाने के कारण किसान साहूकारों से मनमानी ब्याज दर पर ऋण भी ले रहे हैं।
- आरएसीसी सेंटर सिहोरा से शहपुरा स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे केसीसी बनने में परेशानी आ रही है। इस समस्या के संबंध से जोनल ऑफिस जबलपुर को भी जानकारी भेजी गई है।
गुरमीत सिंह बेदी,शाखा प्रबंधक, एसबीआई, गोसलपुर
- किसानों को केसीसी क्यों नहीं बन पा रहे हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि प्रकरण स्वीकृति में देरी क्यों हो रही है?
संजीव कुमार,रीजनल मैनेजर एसबीआई,जबलपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZDu9dp
via IFTTT