जिले में फिर 18 नए मरीज मिले। रविवार काे खत्म हुअा सप्ताह काेराेनाकाल का सबसे बुरा सप्ताह रहा। इसमें कुल 86 मरीज मिले हैं। काेराेनाकाल के 15 सप्ताह (साेमवार से रविवार) में से किसी में भी इससे अाधे भी मरीज नहीं निकले थे। इसके पहले 15 से 21 जून के बीच में सर्वाधिक 40 मरीज निकले थे। जिले में 9 अप्रैल काे पहला मरीज निकला था। इसके बाद से किसी सप्ताह कम ताे किसी में ज्यादा मरीज निकल रहे थे लेकिन यह सप्ताह सबसे बुरा रहा है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी इकट्ठे मरीज निकल रहे हैं। संक्रमण की अलग-अलग चैन चल रही है।
सैंपलिंग भी उसी तेजी में बढ़ी
पहले सप्ताह केवल 69 के सैंपल लिए थे, पिछले सप्ताह 4325 लिए मरीजाें के तेजी की एक बढ़ने की एक बड़ी वजह सैंपलिंग है। सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। अप्रैल में जब पहला मरीज निकला, उस पूरे सप्ताह में 69 सैंपल लिए गए थे। जबकि अब अाैसत 300 से ज्यादा सैंपल राेजाना लिए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा 4325 सैंपल लिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CQ0F4l
via IFTTT