एक दिन पहले भटौली विसर्जन कुण्ड के निरीक्षण के दौरान यहाँ अधूरे काम को पूरा कराने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था, आदेश के तहत गुरुवार से काम शुरू होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर कल से गणेश पर्व शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर के आदेश की इस तरह अनदेखी होना ही स्पष्ट करता है कि जिम्मेदारों को विसर्जन कुण्ड और माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने में कोई सरोकार नहीं है। ज्ञात हो कि स्वामी गिरीशानंद महाराज ने प्रशासनिक अमले के साथ जल्द से जल्द विसर्जन कुण्ड के कार्य को पूर्णत: देने की बात कही थी ताकि अनंत चौदस में यहाँ आने वाली गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में कोई दिक्कत न आए। लेकिन जो हालात हैं उन्हें देखकर तो ऐसा लगता है कि मानों एक बार फिर कुण्ड का काम अगले साल पर टाल दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ignoring Collector's order, work of Bhatauli immersion pool has not started
एक दिन पहले भटौली विसर्जन कुण्ड के निरीक्षण के दौरान यहाँ अधूरे काम को पूरा कराने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था, आदे…