घटि्टया के पिपलई गांव में चार दिन पहले छटी के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पिता को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बालक की मां से भी पुलिस ने बात करनी चाही लेकिन वह बार-बार बेहोश हो रही है इसलिए पुलिस उसे नहीं ले गई। जांच में यह सामने आया कि बालक को गुस्सा अधिक आता था और वह परिजन की बात भी नहीं सुनता था। घर से रुपए चुराने की बात को लेकर पिता ने आवेश में आकर बेटे संदीप 14 साल से मारपीट की थी। संभवत: उसी के बाद उसकी मौत हो गई। इसी बात को लेकर परिजन घबरा गए व आत्महत्या बताने का प्रयास किया गया। शव खेत में पेड़ पर लटका मिला था जिसे परिजनों ने आत्महत्या बताया था। डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद तिवारी इस बारे में वास्तविकता पता लगा रहे है। इधर पिपलई गांव के लोगों ने बताया मंगलवार दोपहर पुलिस गांव में आई थी और संदीप के पिता को घटि्टया थाने पर पूछताछ के लिए ले गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gaX1QT
via IFTTT