कोठीबाजार मोक्षधाम समिति को लायंस क्लब ने बुधवार को शव रखने के लिए मरच्यूरी बाॅक्स दिया। लायंस क्लब अध्यक्ष ब्रजमोहन भट्ट व सचिव केआर देशमुख ने बताया इस बाॅक्स को खरीदने में सदस्यों के अलावा समाज से भी सहयोग मिला। इस अवसर पर मोक्षधाम में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर पुष्पा सलूजा, श्रीमती अर्चना खुराना, रामप्रकाश गुगनानी, जितेन्द्र कपूर, केआर देशमुख, केके वर्मा, राहुल पटेल, डॉ. संतोष जैसवाल, उषा द्विवेदी, पुनीत श्रीवास्तव, नीरजा श्रीवास्तव, कश्मीरलाल बतरा, डॉ. अनिल गोठी, दीपक अग्रवाल, राकेश पात्रिकर, पीएस बग्गा मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YPFyHD
via IFTTT