वन मंत्री विजय शाह गुरुवार काे सपत्नीक जैन तीर्थ शिवपुर मातमाेर पहुंचे। अनुयोगाचार्य वीरत्नविजयजी के सान्निध्य में मणिभद्र वीर की पूजा-अर्चना की। मंत्री शाह ने महाराजश्री से कहा कि मंदिर परिसर बहुत ही खूबसूरत है। इसमें पौधारोपण होना चाहिए। आसपास पूरा वनक्षेत्र है। इसलिए क्षेत्र में नर्सरी भी होना चाहिए, ताकि लोगों को पौधे आसानी से उपलब्ध हो सके। इसी को लेकर मंत्री शाह ने डीएफओ पीएन मिश्रा को फोन पर कहा कि आप क्षेत्र के लिए एक योजना बनवाएं। मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण के साथ ही तालाब का निर्माण एवं जहां वन भूमि हो वहां नर्सरी की व्यवस्था करें। ट्रस्टी विनोद बाबेल, हेमचंद बाबेल अादि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZXtZ1T
via IFTTT