बलवाड़ी के 90 मजदूर गुजरात से शुक्रवार को गांव लौटे। शास. अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग की गई। होम क्वारंटाइन रहने और मास्क लगाने की भी सलाह दी गई। आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. बद्री जाधव ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा दी। भारतीय संगठन ने सभी मजदूर परिवार को राशन व एक दिन के भोजन की व्यवस्था की। विधायक प्रतिनिधि राकेश रावत, वरला तहसीलदार जगदीश रंधावा, पंचायत सचिव नंदलाल ठाकरे, विशाल लड्डा, सुनील पंवार, एलडी सूर्यवंशी, अजय द्विवेदी, अभय बियणी, नवनीत उपाध्याय मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6XRyi
via IFTTT