एमवायएच में लापरवाही का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला मरियम को परिजन प्रसूति के लिए बाणगंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां ब्लड की कमी बताकर महिला को एमवायएच भेज दिया। परिजन का आरोप है कि जब वे एमवायएच पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि तीन घंटे का समय है। किसी अन्य अस्पताल चले जाओ। इसके बाद परिजन पहली मंजिल से उतरकर नीचे आ गए। आगे कुछ करते उससे पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वहां मौजूद महिलाएं ताबड़तोड़ दौड़ते हुए आईं और महिला की सुरक्षित प्रसूति करवाई। बाद में अस्पताल स्टाफ भी आ गया और महिला व बच्चे को वार्ड में भर्ती किया। दोनों अब स्वस्थ हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9TCS1
via IFTTT
एमवायएच में लापरवाही का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला मरियम को परिजन प्रसूति के लिए बाणगंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां ब्लड की कमी बताकर महिला को एमवायएच भेज दिया। परिजन का आरोप है कि जब वे एमवायएच पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि तीन घंटे का समय है। किसी अन्य अस्पताल चले जाओ। इसके बाद परिजन पहली मंजिल से उतरकर नीचे आ गए। आगे कुछ करते उससे पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वहां मौजूद महिलाएं ताबड़तोड़ दौड़ते हुए आईं और महिला की सुरक्षित प्रसूति करवाई। बाद में अस्पताल स्टाफ भी आ गया और महिला व बच्चे को वार्ड में भर्ती किया। दोनों अब स्वस्थ हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Returned pregnant from MYH, maternity on the way out
April 11, 2020
0
Tags