यह फ्लैग गांव के बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार, वंदिया कॉलोनी, कुशवाह कॉलोनी, वत्स गली, जैन मंदिर रोड, तिवारी गली, हरिजन कॉलोनी, बजरंग पुरा, अचलगढ़ तिराहा आदि जगहों से निकाला गया।
पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने कस्बे में घूमकर पूरे जिले में दो दिन के लिए लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने स्थानीय रहवासियों से अपनी दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप लोग घरों में रहें और अपने आपको सुरक्षित रखें।
उन्होंने कोरोना रोग से खुद को बचाने व शासन प्रशासन से देश हित में उठाए गए कदम का सम्मान करने का अनुरोध किया।
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लॉक्डाउन को तोड़ने या फालतू घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान एएसआई सुमन किशोर लकड़ा, अमर सिंह धाकड़, सत्येंद्र कुशवाह, विश्राम सिंह, सौरभ पाराशर सहित पुलिस थाने का पूरा बल फ्लैग मार्च में शामिल रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RuVjQd
via IFTTT
